KKR vs RCB : हो जाइये छक्कों की बौछार के लिए तैयार, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

By: Ankur Mon, 12 Oct 2020 7:19:53

KKR vs RCB : हो जाइये छक्कों की बौछार के लिए तैयार, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के बीच आज आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मैच शारजाह में खेला जाना हैं। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।टॉस गंवाकर दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर लक्ष्य का पीछा करेगी। गेंदबाजी एक्शन रिपोर्ट होने के बाद सुनील नरेन आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। कैरेबियाई ऑलराउंडर की जगह इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज टॉम बैंटन आज अपना डेब्यू करेगे। बैंटन बड़े शॉट्स के लिए पहचाने जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव है। पेसर मोहम्मद सिराज को बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। यानी आज विराट सेना एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतर रही है। शारजाह में खेले जा रहे इस मुकाबले के हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इससे पहले यहां खेले गए 5 मैचों की 10 पारियों में से 7 में 200+ का स्कोर बना है।

दोनों टीमें मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में पहुंचना चाहेंगी। फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में केकेआर तीसरे और आरसीबी चौथे स्थान पर है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो बेंगलुरु ने सिर्फ एक बार ही कोलकाता को हराया है।

दोनों टीमों ने जीते हैं पिछले मैच

दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराया। वहीं कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी।

लय हासिल कर रही है बैंगलोर की टीम

शुरुआत में बैंगलोर का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था, लेकिन धीरे-धीरे इस टीम ने लय हासिल की और वह अब बेहतरीन फॉर्म में है। कप्तान कोहली बीते तीन मैचों में अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं। चेन्नै के खिलाफ उन्होंने अकेले खड़े रहकर नाबाद 90 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर दिया था जिसका बचाव करने में उनकी टीम सफल भी रहे थे।

चहल तुरुप का इक्का

स्पिन में युजवेंद्र चहल तो तुरुप का इक्का कोहली के लिए हैं ही। वॉशिंगटन सुंदर ने चेन्नै के खिलाफ दो अहम विकेट दिला अपना पक्ष मजबूत किया है। शारजाह का मैदान छोटा है और ऐसे में स्पिनरों के साथ जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। दुबे को मिलाकर कोहली पिछले मैच में छह गेंदबाजों के साथ उतरे थे। संभवत: इम मैच में कोहली एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करें।

कार्तिक आ रहे हैं रंग में

बल्लेबाजी में कोलकाता (KKR) के लिए अच्छी बात यह रही थी कि कप्तान कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी। अब देखना होगा कि कप्तान उसे किस हद तक जारी रख सकते हैं। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल भी फॉर्म में हैं। गिल ने पंजाब के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब कोलकाता की चिंता आंद्रे रसेल की फॉर्म है। रसेल जिस प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं इस सीजन तो वो उसकी झलक तक नहीं दिखा पाएं हैं। इस छोटे मैदान पर कोलकाता उम्मीद करेगी की रसेल अपने रंग में लौटें।

पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान नरेन को मिली थी वार्निंग

शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नरेन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था। इसकी शिकायत पर अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने वार्निंग दी। ये दोनों ही अंपायर शनिवार के मैच में ग्राउंड अंपायरिंग कर रहे थे। बाद में बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी ने नरेन का नाम अपनी वॉर्निंग लिस्ट में शामिल कर लिया। नरेन को यही कमेटी आगे गेंदबाजी के लिए हरी झंडी देगी।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी

कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट

शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार

आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

कोलकाता का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.98% है। केकेआर ने अब तक कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 96 जीते और 88 हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.81% है। आरसीबी ने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 88 जीते और 95 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com